अजमेर (Ajmer Muskan)। गुजरात के पाटीदार नेता एग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल और राजस्थान मुस्लिम वक्फ के सदर डॉ. खानु खान बुधवाली ने आज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के आस्ताने शरीफ पर जियारत की।
कांग्रेसी नेताओं ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के आस्ताने पर देश एवं प्रदेश में अमन चैन एवं कोविड-19 कोरोना संक्रमण से निजात की दुआ की।
कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल को सैयद शाह फैसल नियाजी चिश्ती ने जियारत कराई ! दरगाह कमेटी एवं अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगारा दस्तारबंदी कर स्वागत किया।
इस अवसर पर एन एस यु आई के राष्ट्रीय सचिव अजीम खान, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव आरिफ हुसैन, शिव कुमार बंसल, सैयद कुतुब चिश्ती, मोहम्मद हारून खान, कलीम कुरैशी, संजय टाक, अमजद हुसैन, मुख्तार अहमद, नवाब, नरेंद्र तुनवाल, राव तुषार सिंह यादव, इंसाफ आजाद, इकरामुद्दीन बबलू, दानिश खान, अंता इलियास कुरेशी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ