Ticker

6/recent/ticker-posts

राशन सामग्री लेने के लिए लाभार्थी की आधार सीडिंग आवश्यक


अजमेर (Ajmer Muskan)
। भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना के लाभर्थियों के राशन कार्ड की आधार के साथ सीडिंग की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर पंजीकृत राशन कार्डों में दर्ज लाभार्थियों के राशन कार्ड की आधार कार्ड के साथ सीडिंग की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार के स्तर से आदेश जारी किए गए है। यह कार्य में उचित मूल्य दुकानदारों के सहयोग से ई-मित्र द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे परिवारों के प्रत्येक सदस्य की आधार कार्ड के साथ सीडिंग आवश्यक होगी। इसके लिए लाभार्थी उचित मूल्य दुकानदार से सम्पर्क कर नजदीक ई-मित्र पर आधार कार्ड की राशन कार्ड से सीडिंग निःशुल्क करवा सकते है। इस कार्य के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य दुकानदार एवं ई-मित्र धारक को प्रति लाभार्थी एक-एक रूपया प्रदान किया जाएगा। आधार सीडिंग कराने से लाभार्थी नेशनल पोर्टिबिलिटी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा। इसके माध्यम से व्यक्ति भारत में कहीं भी निवास कर रहा हो, निकटवर्ती उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए 25 नवम्बर तक की समयसीमा निर्धारित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ