Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना काल मे जिम्मेदार नागरिक बने : आभा गांधी

पर्यावरण के साथ कोरोना बचाव का संदेश 

पर्यावरण के साथ कोरोना बचाओ संदेश

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
  लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के साथ साथ कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना  संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत एवम पर्यावरण सरंक्षण के लिए कपड़े के थैले एवम मास्क घर घर वितरित किये गए एवम गृहणियों एवम परिजन को समझाया गया कि बाजार में जब भी खरीददारी के लिए जाये तो कपड़े का थैला लेकर जाए एवम मुँह पर मास्क जरूर लगाएं । 

महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि  हर जिम्मेदार नागरिक को मास्क लगाना एवम दुसरो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना इस समय पहला कर्तव्य होना चाहिए । हमारे सामूहिक प्रयास से ही हम वैश्विक महामारी कोरोना को हरा सकते है । कपड़े के थैले उपयोग में लेने से पर्यावरण सरंक्षण में सहायता मिलेगी साथ ही प्लास्टिक मुक्त अजमेर अभियान को बल मिलेगा । थैले पर लिख कोरोना बचाव संदेश से आमजन में जागरूकता आएगी । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, कमल गंगवाल, सैयद मंसूर अली, शरद कपूर, अहमद खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ