अजमेर (Ajmer Muskan) । संत कंवर राम मंडल,अजमेर द्वारा अमर शहीद संत कंवरराम साहिब का 81वां तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव गुरुवार को संत कंवरराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल आशा गंज में स्वामी आत्मदास निर्मल धाम दरबार अजमेर द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि झंडारोहण के बाद संत कंवरराम की आरती अशोक सोनी एण्ड पार्टी द्वारा की गई । आरती में संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, जय किशन लख्यानी, दिलिप बूलचन्दानी, लालचंद बूलचन्दानी, महेंद्र कुमार तिर्थाणी, प्रकाश जेठरा, के जे ज्ञानी, भगवान कलवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । दिनांक 6 व 7 को शाम 7.30 से 9 बजे तक संत कंवरराम साहिब की आरती का कार्यक्रम होगा । दिनांक 8 नवंबर रविवार को सुबह पल्लव प्रार्थना के साथ वर्सी उत्सव का समापन होगा।
0 टिप्पणियाँ