जोधपुर (Ajmer Muskan)। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का 30 वां स्थापना दिवस समारोह आज प्रताप नगर स्तिथ महिला महाविद्यालय के सभागार में सरकार द्वारा जारी की गयी कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर संपन्न हुआ। एसोसिएशन की स्थापना 17.11.1991 को एरनाकुलम शहर मे हुई थी। एसोसिएशन का मूल उद्देश्य सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन लाभ दिलाने के साथ अन्य उचित सुविधाएं जैसे चिकित्सा सहायता आदि दिलाना है। समारोह की विधिवत शुरुआत द्वीप प्रज्वलन एवं संस्था के झंडारोहण से की गयी जिसके पश्चात उपाध्यक्ष बी.आर गण्डेर नें अतिथियों का स्वागत किया।
सचिव डी.के.परयानी की वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि एसोसिएशन हमेशा बैंक कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्यों के लिए तत्पर रहेगी। अभी भी लम्बे समय से हमारी उचित मांगे यथा पेंशन का समय समय पर अद्यतन, पारिवारिक पेंशन में वृद्धि, महंगाई भत्ते की विसंगति दूर करने जैसी अन्य कई मांगो के लिए निरंतर प्रयासरत रहने और संघर्ष करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर राजीव महाजन नें एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में रिटायर्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन की सराहना करते हुए पेंशन की डिमांड की सराहना की। एसोसिएशन के प्रयास को अच्छा बताया। महाजन पूर्व में ओ बी सी के अधिकारी थे, जो बैंक पहले अन्य दो बैंकों से अधिक प्रॉफिट में थी। उन्होने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अपनी हाबी के हिसाब से नयी जिंदगी शुरू करें और अब अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और मारनिंग वाक, योग और प्राणायाम अवश्य कर सेवानिवृत्त जिंदगी पूरी तरह स्वस्थ रखें। संचालन संगठन सचिव बनराज मूथा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एम.एल.पुरोहित, ए.के.पुंगलिया, आर.एस.तापड़िया, सी.एल जांगीड़, जगदीश गण्डेर, एल.एन.पुरोहित एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित प्रमुख बैंकों के सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी बैंको के सेवानिवृत सदस्यों की संपर्क सूत्रों के संकलन की डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष एस एन पुरोहित नें सभी आमंत्रित अतिथियों एवं सदस्यों को धन्यवाद् प्रेषित किया। अध्यक्ष के धन्यवाद के बाद राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ