अजमेर (Ajmer Muskan)। गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर- यशवंतपुर ट्रेन में अजमेर मंडल के डिप्टी सीटीआई पद पर पदस्थ बजरंग कौशिक ने एक महिला यात्री का नगदी व आभूषणों से भरा बेग लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है | बुधवार 25 को सवेरे फालना के समीप सांडेराव के रहने वाले दिलीप सिंह परिवार सहित फालना से हुबली के लिए ट्रेन में सवार हुए जिनका आरक्षण एस-8 कोच में था |
जल्दबाजी में वे कोच एस-6 में सवार हो गए | सामान का एक बैग परिवार की एक बच्ची के पास था, जिसे भूलवश वह एस-6 कोच की एक सीट पर ही भूल गई | परिवार जब एस-8 कोच में अपनी आरक्षित सीट पर पहुंचा तो उन्हें एक बैग नहीं होने का पता चला और घबरा गए और बैग ढूंढने लगे | इस दौरान ऑन ड्यूटी डिप्टी सीटीआई बजरंग कौशिक ने एस- 6 में एक बर्थ पर लावारिस अवस्था में एक बैग नजर आया तो उन्होंने इस बैग के बारे में एस-6 कोच में ही यात्रियों से पूछताछ की लेकिन सभी यात्रिओं ने बैग के बारे अनभिज्ञता जाहिर की ।
बजरंग कौशिक ने वाणिज्य कंट्रोल व आरपीएफ को सूचना दी । तत्पश्चात वह जब एस-8 कोच में पहुंचे तो वहां दिलीप सिंह के परिवार द्वारा एक बैग के गुम होने की जानकारी मिली श्री कौशिक द्वारा पीड़ित परिवार से बैग के सामान की सूची चाही गई तो यात्री दिलीप सिंह की पत्नी किरण कंवर ने बैग में आभूषण व नकदी के बारे में जानकारी दी जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख थी । कौशिक ने पूर्णतया संतुष्ट होने पर यह बेग किरण कंवर को सौंपा । इस प्रकार लाखों रुपए की नगदी व आभूषण से भरा बैग लौटा कर एक बार फिर अजमेर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ डिप्टी सीटीआई बजरंग कौशिक ने ईमानदारी का परिचय दिया । दिलीप सिंह की पत्नी किरण कंवर ने बैग मय पर्स पाकर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कौशिक व रेल प्रशासन का आभार जताया ।
0 टिप्पणियाँ