अजमेर (Ajmer Muskan)। स्लम एरिया के नन्हे मुन्ने बच्चों संग लायंस क्लब अजमेर शौर्य व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति के सयुक्त तत्वावधान में दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार प्रांतीय कार्यक्रम मुस्कराहट की पोटली के तहत अजमेर के विभिन्न कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चो के साथ दीपावली की खुशियां बांटी । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल ने बताया कि भजनगंज, कोटड़ा, माकड़वाली रोड आदि की कच्ची बस्तियों में रहन वाले 40 से अधिक बच्चो को नए कपड़े, मिठाई, दीपक, रुई, बिस्कुट, लक्ष्मीपाना आदि दिए गए । इस अवसर पर लायन मधु अतुल पाटनी, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन नयना सिंह, लायन सुनीता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ