पॉलीटेक्निक कॉलेज से रवाना होंगे मतदान दल, तैयारियां पूरी
अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान 23 नवम्बर को होगा जबकि दलों की रवानगी 22 नवम्बर को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत प्रथम चरण में केकड़ी, सरवाड़, सावर और भिनाय पंचायत समितियों में चुनाव होगा। पंचायत समिति केकड़ी के 15 वार्डों में 35 हजार 510 पुरूष व 34 हजार 920 महिलाएं, कुल 70 हजार 430 मतदाताओं के लिए 96 मतदान केन्द्र व 2 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी तरह पंचायत समिति सरवाड़ के 15 वार्डों में 37 हजार 984 पुरूष व 36 हजार 369 महिलाएं, कुल 74 हजार 353 मतदाताओं के लिए 108 मतदान केन्द्र व 2 सहायक मतदान केन्द्र, पंचायत समिति सावर के 15 वार्डों में 30 हजार 474 पुरूष व 29 हजार 996 महिलाएं, कुल 60 हजार 470 मतदाताओं के लिए 80 मतदान केन्द्र व 2 सहायक मतदान केन्द्र तथा पंचायत समिति भिनाय के 19 वार्डों में 47 हजार 757 पुरूष व 45 हजार 627 महिलाएं, कुल 93 हजार 384 मतदाताओं के लिए 142 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए नियोजित मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण 22 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज अजमेर में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर संबंधित पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों के लिये प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउण्ड में पंचायत समितिवार पृथक-पृथक टेन्ट लगाकर मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वाहनों की पार्किंग सिविल ब्लॉक के पीछे ग्राउण्ड में की जाएगी। मतदान दलों को वाहन आवंटन, रूटचार्ट, पी.ओ.एल. के कूपन, वाहन की लॉगशीट इत्यादि के वितरण के लिए वाहन पाकिर्ंग स्थल के पास ही टेन्ट लगाकर व्यवस्था की जाएगी। मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने के लिए सिविल ब्लॉक के पास वाले मुख्य द्वार पर चैक पोस्ट प्रभारी अधिकारी रूटचार्ट एवं चैक पोस्ट द्वारा स्थापित की जाएगी। मतदान दलों के साथ जाने वाले पुलिस कार्मिकों के लिए टेन्ट लगाकर बैठने की व्यवस्था रहेगी। इस काउन्टर से मतदान दलों को जाब्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
1 टिप्पणियाँ