Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (Ajmer Muskan)।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी है। चार चरणों में होने वाले चुनाव में आदर्श आचार सहिंता की पालना आपश्यक रूप से की जाए। इस दौराना समस्त व्यवस्थाएं बनाएं रखी जानी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी समस्त व्यवस्थाऎं माकूल तथा चाक चौबन्द होनी चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी। मतदान दलों को चुनाव सामग्री अन्तिम प्रशिक्षण के समय सीट पर ही प्रदान की जाएगी। इस सम्बन्ध में समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस कार्य के लिए पर्याप्त भौतिक एवं मानवीय संसाधन उपलब्ध करवाए गए है।

उन्होंने कहा कि मतदान दलों की रवानगी के समय कोरोना गाईडलाईन की पालना होनी आवश्यक है। अनावश्यक भीड़भाड़ से बचते हुए व्यवस्थित प्रस्थान सुनिश्चित किया जाए। मतदान दलों से चुनाव सामग्री का संग्रहण करने के लिए पर्याप्त काउण्टर बनाए जाए।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया समय पर करवाने के लिए एरिया मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकरी भी नियुक्त किए गए हैं। इनके साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक कार्मिक एवं अधिकारी का यह दायित्व है कि निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप हो। मतगणना के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही आरम्भ करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा, एवीवीएनएल के सचिव एन.एल. राठी सहित समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ