डिस्कॉम में कोरोना गाइड लाइन की होगी सख्ती से पालना
अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने निगम के सभी कार्यालयों में कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए है। डिस्कॉम के किसी भी कार्यालय में बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी कार्यालयों में सैनेटाईजर, थर्मल स्कैनिंग की पूरी व्यवस्था रखी जाएगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सभी कार्यालयों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क व सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए है। कार्यालयों में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स की सख्ती से पालना की जाएगी। बिना मास्क एवं थर्मल स्कैनिंग के किसी को भी प्रवेश नही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन में डिस्कॉम भी पूरी तरह सहयोग करेगा। डिस्कॉम में सभी स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क अवश्य लगाने के निर्देश दिए गए हैं। डिस्कॉम ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मास्क व सैनीटाइजर उपलब्ध करवाए है।
0 टिप्पणियाँ