Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 4 दिसम्बर तक

अजमेर मुस्कान

अजमेर (Ajmer Muskan)।
पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए आगामी 4 दिसम्बर तक जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा ने बताया कि परिवार नियोजन में पुरूषों की साझेदारी जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली की थीम के साथ पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 4 दिसम्बर तक चलेगा। यह पखवाड़ा दो चरणों में चलने वाले इस पखवाड़े के तहत पहले चरण में 21 से 27 नवम्बर तक मोबिलाईजेशन सप्ताह एवं द्वितीय चरण में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा वितरण सप्ताह चलेगा। अभियान को लेकर शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर निर्देश प्रदान किए गए एवं 25 नवम्बर को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सा अधिकारियों को वी.सी. के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा और समय पर अभियान की दैनिक रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित करने के लिए एवं परिवार कल्याण की समस्त गतिविधियों को सम्पादित करने के लिए कोविड-19 की पालना सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी कराकर अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। 

सभी ब्लॉक अपने स्तर पर निर्देशानुसार गतिविधियों सम्पादित कर फोटो शेयर करेंगे। स्वास्थ्य संकुल भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पखवाडे के प्रचार प्रसार हेतु ई- रिक्शा के माध्यम से शहरी क्षेत्र में सभी राजकीय संस्थानों पर प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं बैनर एवं पम्पलेट का प्रदर्शन किया जाएगा। ई रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर शहरी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया जाएगा एवं आमजन को जागरूक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ