Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : संभागीय आयुक्त ने किया जेएलएन चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण


अजमेर (Ajmer Muskan)
। संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में यूरोलोजी वार्ड स्थित कोरोना संदिग्ध वार्ड तथा माइक्रोबायोलोजी लेब में कोरोना जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया। संदिग्ध मरीजों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आते ही संबंधित को कोरोना वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश प्रदान किए। कोरोना सैम्पल की जांच में कार्यरत तकनीशियनों को पर्याप्त सावधानी अपनाते हुए कार्य करने के लिए कहा।

उन्होंने आपातकालीन यूनिट का अवलोकन कर वार्ड की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ट्रोमा वार्ड में कोरोना वार्ड पुनः आरम्भ करने के दौराना पूर्ण व्यवस्थाऎं सुनिश्चित करने के लिए कहा। डॉ. प्रधान ने सर्जिकल यूनिट में संचालित कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में जानकारी ली। वार्ड के मुख्य दरवाजे को आवश्यकता होने पर ही खोलने के निर्देश दिए।

डॉ. प्रधान ने ऑक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया। मरीजों को 24 घंटे निर्बाध ऑक्सीजन भी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा । लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में भी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्मार्ट सिटी के माध्यम से हो रहे नवीन निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एस.के. भास्कर सहित प्रभारी भी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ