Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (Ajmer Muskan)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा की स्वस्थ लोकतंत्रा के लिए मतदाता शिक्षा आवश्यक है। उन्होंने मतदाता शिक्षा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदारी निर्वहन कर रही जिला लीड ईएलसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पुलिस लाईन अजमेर का निरीक्षण किया। आज मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविरों के निरीक्षण के साथ ही जिला लीड ईएलसी के निरीक्षण के अवसर पर राजस्थान निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने मतदाता शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनावी पाठशालाओं की आवश्यकता बताई।

मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए चलाए जा रहे विशेष सहयोग एवं मतदाताओं को स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा से जोड़ने के लिए आज विशिष्ट शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में बीएलओ द्वारा विभिन्न मतदान बूथों के लिए किए जा रहे मतदाता सूची अद्यतन के कार्यक्रम का सघन निरीक्षण पर्यवेक्षण किया गया। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आवेदन क्रमांक छह, सात, आठ एवं आठ-क की आवश्यक पूर्तियां कर अद्यतन करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर सभी ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त कार्य को संपन्न किया गया।

इस अवसर पर मंजूर अली भूअभिलेख निरीक्षक अजमेर जिला निर्वाचन, रामविलास जांगिड़ समन्वयक मतदाता शिक्षा, देवेंद्र झीरोता प्रभारी अधिकारी मतदाता शिक्षा, सूरजमल चौधरी कनिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन, संजय मुद्गल शारीरिक शिक्षक ईआरओ अजमेर दक्षिण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ