Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर रोशनी बनी रहे, इसलिए अजमेर डिस्कॉम रहेगा ड्यूटी पर : वीएस भाटी

अजमेर डिस्कॉम

पांच हजार से ज्यादा इंजीनियर्स और तकनीकी कर्मचारी नहीं लेंगे छुट्टी

डिस्कॉम तकनीकी कर्मचारियों को देगा एक करोड़ का ओवरटाइम भत्ता

अजमेर (Ajmer Muskan)। देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध रोशनी मिले इसलिए अजमेर डिस्कॉम लगातार 3 दिन तक बगैर छुट्टी काम करेगा। निगम ने पांच हजार से ज्यादा इंजीनियर्स और तकनीकी कर्मचारियों को 13 से 15 नवम्बर तक काम पर लगाया है। डिस्कॉम ने तकनीकी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए करीब एक करोड़ रूपए का ओवरटाइम भत्ता देने का भी निर्णय किया है।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि रोशनी के पर्व दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति अजमेर विद्युत वितरण निगम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए 13 से 15 नवम्बर तक डिस्कॉम के इंजीनियर्स और तकनीकी कर्मचारी लगातार काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी अधीक्षण, अधिशासी, सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वह तकनीकी कर्मचारी मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार रहें। अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि वे आपस में समन्वय बनाकर तथा दूरभाष के जरिए सम्पर्क में रहे। साथ ही अपने उच्च अधिकारियों से भी सम्पर्क बनाए रखे। इसी तरह डिस्कॉम क्षेत्र में 4216 तकनीकी कर्मचारियों की ओवरटाइम ड्यूटी लगाई है। इससे तकनीकी कर्मचारियों को लगभग 47 हजार 106 घंटो का ओवरटाइम भत्ता दिया जाएगा। जिससे अजमेर डिस्कॉम पर लगभग एक करोड रूपए का वित्तीय भार आएगा।

प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डिस्कॉम के इंजिनियरों को प्रत्येक जीएसएस, फीडर, ट्रांसफार्मर एवं उपखडों में तैनात किया जाएगा। जिससे लोड बढने व घटने की दशा में उचित प्रबंध किया जा सके, इससे निगम को होने वाली अवांछित हानि को भी कम किया जा सकेगा।

अजमेर में इनकी लगाई ड्यूटी

अजमेर में 220 केवी जीएसएस मदार पर दिनेश सिंह अधिशाषी अभियंता (ग्रामीण) अजमेर, जीएसएस ब्यावर पर श्री वी.डी. दुबे अधिशाषी अभियंता (ब्यावर) तथा जीएसएस सुभाष नगर पर श्री एस.एम. मौर्य अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) की ड्यूटी लगाई गई है। सुश्री शीना सौंद सहायक अभियंता तथा श्री भूपेंद्र सिंह को नियंत्रण कक्ष हाथी भाटा अजमेर में लगाया गया है।

इसी प्रकार जीएसएस कोटड़ा पर सी.एल.खटीक सहायक अभियंता, जीएसएस छावनी ब्यावर पर एस.सी.फुलवारी सहायक अभियंता, जीएसएस मदार पर नासिर अहमद मंसूरी सहायक अभियंता, जीएसएस हाथी भाटा पर एस.सी.बैरवा सहायक अभियंता, मदस विश्वविद्यालय पर विजय पाल सिंह सहायक अभियंता, स्काडा सेन्टर मदार पर मीना मानवानी कनिष्ठ अभियंता एवं किरण मातवा कनिष्ठ अभियंता को ड्यूटी पर लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ