Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से डिस्कॉम कर रहा अपील

अजमेर डिस्कॉम

अभी तक 19 करोड़ से अधिक की राजस्व वसूली, 742 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है। डिस्कॉम अपने कॉल सेन्टर से सभी 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को फोन कर उन्हें बकाया बकाया बिल जमा कराने की अपील कर रहा है। डिस्कॉम ने अपने विशेष राजस्व वसूली अभियान से अब तक गैर सरकारी उपभोक्ताओं से 19 करोड़ रुपयों से अधिक राजस्व की वसूली की है। निगम ने 742 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा राजस्व वसूली के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली करना निगम का उद्देश्य है। इस अभियान के तहत निगम ने गैर सरकारी उपभोक्ताओं से अब तक कुल 19 करोड रुपयों से अधिक की राजस्व वसूली की है। जिसमें से अजमेर शहर वृत्त से 97.05 लाख व अजमेर जिला वृत्त से 2.74 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली हुई है। इस अभियान में और तेजी लाने के लिए श्री भाटी ने अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली तेज की जाए।

उन्होंने बताया कि इसके लिए डिस्कॉम द्वारा अपने कॉल सेन्टर से उपभोक्ताओं को बकाया बिल भुगतान करने की अपील की जा रही है। अगर उपभोक्ता तब भी बकाया बिल नही भरता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भाटी ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक चित्तौड़गढ़ वृत्त से 02.46 करोड़, भीलवाड़ा वृत्त से 35.56 लाख, नागौर वृत्त से 02.05 करोड़, झुंझुनूं वृत्त से 01.42 करोड़, सीकर वृत्त से 01.11 करोड़, उदयपुर वृत्त से 04.64 करोड़, बांसवाड़ा वृत्त से 57.63 लाख, डूंगरपुर वृत्त से 37.36 लाख, राजसमन्द वृत्त से 02.24 करोड़ एवं प्रतापगढ वृत्त से 05.81 लाख रुपयों की राजस्व वसूली की गई। काटे गए कनेक्शन में सर्वाधिक कनेक्शन चित्तौड़गढ़ वृत्त के 150 थे। उन्होंने बताया कि अजमेर जोन के 176, झुंझुनू जोन के 171 तथा उदयपुर जोन के 395 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कार्यवाही के अनुसार काटे गए।

प्रबंधक निदेशक वीएस भाटी ने निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली में तेजी लाने को कहा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने बकाया बिजली के बिलों का भुगतान करे, जिससे निगम को उसका राजस्व मिल सके एवं निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति घर-घर तक उपलब्ध कराता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ