अजमेर (Ajmer Muskan)। आदर्शनगर थाना पुलिस ने आज रविवार को कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
थानाप्रभारी हेमराज ने बताया कि एसपी कुँवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर बडगांव के निकट नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रूकवा कर तलाशी ली। उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की 61 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की। पुलिस ने चालक झुंझुनू खेतड़ी संजय नगर निवासी सुनील कुमार जाट पुत्र ताराचन्द जाट को गिरफ्तार कर लिया।
टीम में यह है शामिल :-
अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम की कार्रवाई में आदर्शनगर थाने एएसआई भूरी सिंह, हैडकांस्टेबल अमराराम, सिपाही योगेन्द्र सिंह, रघुनाथ, नन्द किशोर, मुकेश कुमार, चालक राजेश कुमार शामिल है।
0 टिप्पणियाँ