Ticker

6/recent/ticker-posts

भक्ति व शक्ति के प्रतीक अमर शहीद संत कवंरराम की 81वीं वर्सी पर आॅनलनाइन प्रतियोगिता संपन्न


अजमेर (Ajmer Muskan)
। भक्ति व शक्ति के प्रतीक अमर शहीद संत कवंरराम है। अपनी भक्ति से सभी को जोडकर गुरू की सेवा करना और श्रृेष्ठ कर्म के लिये देश दुनिया में पहचान बनाकर अमर होने वाले संत कवंरराम है। ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से अमर शहीद संत कवंरराम की 81वीं वर्सी उत्सव पर विद्यार्थियों और युवाओं के लिये आॅनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

भारतीय सिंधु सभा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम संयोजक दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत ने बताया कि संत कवंरराम के जीवन पर कहानी, गीत व भजन की आॅनलाइन प्रतियोगिता में अजमेर शहर के 5 से 15 वर्ष के बच्चों को सम्मिलित किया गया। 

प्रथम पुरस्कार स्वामी सर्वानन्द विद्यालय की वंशिका डालाणी व द्वितीय पुरस्कार महक रायसिंघाणी, तृतीय पुरस्कार सेंट पाल स्कूल के रितेश तोतवाणी व सांत्वना पुरस्कार हरी सुन्दर विद्यालय की गुंजन किसवाणी को प्रदान किया गया। पुरस्कार में नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।  महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि निर्णायक मण्डल में रूकमणी वतवाणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वलाणी, कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा व मनोज मेंघाणी थे। कार्यक्रम संचालन राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार की तीर्थनी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ