जोधपुर (AJMER MUSKAN) । सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहा स्थित सिन्धी गुरु संगत दरबार में गुरुनानक देव का 551वां प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सुबह के सत्र में अखंड पाठ साहब समापन अरदास के साथ किया गया। समूचे दरबार को फूलों से सजाया गया।।
इस अवसर पर गुरु संगत दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी, सचिव राम तोलानी, महेश खेतानी, भरत आवतानी, विनोद निहलानी, मदन आइदासनी, रमेश रामनानी, भरत पहलवानी, विनोद हिंदूजा,ईश्वर देवनानी, योगेश चन्गुलानी, नवीन मूलचंदानी, योगेश रामनानी, दीपक मोहनानी, नरेंद्र बुधवानी, दौलत धनकानी, राम गुरनानी, विजय रामनानी, राजेश गंगवानी, नरेंद्र फितानी, भगत रामभल्ला, दीपेश तोलानी, लक्ष्मी वासवानी, भावना हीरानंदानी, कोरोना महामारी, के तहत, राज्य सरकार, द्वारा गाइड लाइन के अनुसार ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसी वजह सभी बड़े प्रोग्राम आयोजित नही हुए।
0 टिप्पणियाँ