Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर शहर में दस दिनों में 530 शादियां, प्रशासन व पुलिस रहेंगे मुस्तैद

शादी का सीजन, प्रशासन रखेगा सख्त निगरानी

शादी का सीजन

अजमेर (Ajmer Muskan)
। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशासन व पुलिस को शादियों के सीजन में समारोह स्थलों पर सरकारी गाईडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। अजमेर शहर में 30 नवम्बर तक 530 शादियों की सूचना दी गई है। इन शादियों पर प्रशासन की पूरी निगरानी रहेगी।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिला पुलिस अधीक्षक, एडीएम सिटी, सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों की पालना में अजमेर जिले में होने वाले शादी समारोह में विशेष निगरानी रखते हुए भारत व राज्य सरकार द्वारा कोरोना के तहत जारी गाईडलाईन एंव धारा 144 के आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी विवाह समारोह स्थल पर 100 से अधिक अतिथि शामिल नहीं होंगे। सभी अतिथियों को फेस मॉस्क पहनना अनिर्वाय होगा। नो मास्क-नो एन्ट्री की पालना भी की जाएगी। स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता, प्रवेश एवं निकास के बिन्दुओं पर थर्मल स्केनिंग, हैण्डवाश एवं सैनेटाइजर के प्रावधन किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी की पूर्ण पालना की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ