Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी गाइड लाइन की पालना जरूरी : देविका तोमर

आकर्षक रंगोली बनाकर दिया कोरोना बचाव का संदेश

आकर्षक रंगोली बनाकर दिया कोरोना बचाव का संदेश

अजमेर (Ajmer Muskan) ।  लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने एवम जनजागरूकता के लिए बजरंगगढ़ चौराहे पर आकर्षक रंगोली बनाई गई ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मास्क लगाओ अभियान के तहत भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा कोरोना पर रंगोली बना कर आमजन को जागरूक किया गया ।  कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरनिगम की डिप्टी कमिश्नर देविका तोमर ने कहा कि जब तक वेक्सीन नही आती, मास्क लगाना ही कोरोना संक्रमण रोकने  में कारगर है ।  उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव आज की महत्ता है । हर नागरिक को सरकारी गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करना चाहिए । उन्होंने कोरोना बचाव का संदेश देतीआकर्षक रंगोली बनाने वाली शिक्षिकाओं कल्पना सिंगोदिया, यति शर्मा, चंचल सिसोदिया , लक्ष्मी शर्मा की सराहना की । इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, लायन अमिता शर्मा, लायन राजकुमारी पांडे सहित अन्य उपस्थित थे

आकर्षक रंगोली बनाकर दिया कोरोना बचाव का संदेश


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ