Ticker

6/recent/ticker-posts

संत कंवरराम की भगत परंपरा विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

अजमेर I (Ajmer Muskan) I केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद दिल्ली व भारतीय सिंधु सभा अमरावती द्वारा हिंद सिंध में संत कंवरराम साहब की भगत परंपरा विषय पर ऑनलाइन वेबीनार में सिंधी साहित्य के व्याख्याता अजमेर निवासी घनश्याम ठारवाणी भगत द्वारा परंपरागत वेशभूषा में लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत कर भगत कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया I भाषा संस्कृति साहित्य को बचाने का संदेश दिया गयाI 


 


कार्यक्रम संयोजक तुलसी सेतिया संस्था के महासचिव दीपक शर्मा एवं भारतीय सिंधु सभा महिला विंग अमरावती की अध्यक्ष राजकुमारी जांबानी व महासचिव मंजू आडवाणी द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया I पूज्य शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश संत युधिस्टर लाल ने अपने आशीर्वचन दिए I कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, डायरेक्टर डॉ प्रताप पिंजानी, विख्यात लेखक डॉ जेठा लालवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये I 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ