Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाइयां - डॉ. मलिक

जनाना अस्पताल में आरएमआरएस की बैठक


संभागीय आयुक्त ने किया अस्पताल का निरीक्षण


अजमेर (Ajmer Muskan) । संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने राजकीय जनाना अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में सुधार करने को कहा।


संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय जनाना चिकित्सालय में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर व दवाईयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल से जुडे़ कई मुद्दों पर चर्चा की। डॉ. मलिक ने सीसीटीवी कैमरे लगावाने के लिए कहा जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा वार्डों में भर्ती मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए लोहे की छोटी बैंच लगवाने, सेमिनार हॉल में नया प्रोजेक्टर लगवाने, चिकित्सालय के लिए फर्नीचर खरीदने, चिकित्सालय में स्कैनर, प्रिन्टर खरीदने, गैलरी एवं वार्डों में मरीजों के लिए वॉल हैंगिंग फेन लगाने, वाटर कूलर मय आरओ सिस्टम लगवाने, लेबर रूम में लेबर टेबल खरीदने, मरीजों के परिजनों के पास शुल्क राशि में वृद्धि करने, कॉटेज वार्ड के किराये की दरों में वृद्धि करने तथा रेफ्रिजरेटर खरीदने पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अजमेर डॉ. इन्द्रजीत सिंह, राजकीय महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं उप अधीक्षक डॉ. नन्दलाल हीरानंदानी, वरिष्ठ आचार्य डॉ. कान्ति यादव सहित अन्य अधिकारी व सदस्य सबा खान, प्रमिला कौशिक उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ