Ticker

6/recent/ticker-posts

नो मास्क-नो एन्ट्री : "खुद की नहीं तो परिवार की तो सोचो" प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं ने की आमजन से समझाइश

मास्क वितरित, पोस्टर और पेम्पलेट भी बांटे


अजमेर (Ajmer Muskan) । अजमेर जिला प्रशासन द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने और मास्क पहनने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज शहर में विभिन्न स्थानों पर समझाइश की गई। प्रशासन की विभिन्न टीमों ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों और घनी बस्तियों में लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया। इन स्थानों पर मास्क, पोस्टर एवं पेम्पलेट वितरित किए गए।


जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि प्रशासन की विभिन्न टीमे स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर शहर के लोगों से समझाइश कर रही हैं। अधिकारी, शिक्षक, सरकारी कर्मचारी और स्वयंसेवी संगठनों ने लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क वितरित किए गए।


परिवार की दुहाई देकर किया आग्रह


कई जगह पर लोग मास्क पहनने के प्रति बेपरवाह नजर आए। उनसे पूछा गया कि आप मास्क क्यों नहीं पहन रहे हो तो वे कोई संतुष्टीजनक जवाब भी नहीं दे पाए। ऎसे लोगों से कहा गया कि आप अपनी नहीं तो अपने परिवार की तो परवाह करो। आपका संक्रमण परिवार के लिए भी जानलेवा हो सकता है। उनके लिए मास्क पहनो। प्रशासन की इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला। जिन लोगों से समझाइश की गई, उन्होंने मास्क पहनने का संकल्प लिया।


मॉर्निंग वॉक करने वालो को समझाया


लॉयंस क्लब के राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आज संगठन द्वारा वैशाली नगर के शहीद भगत सिंह उद्यान, वीर उद्यान, प्रेम उद्यान एवं गुलमोहर गार्डन में “नो मास्क-नो एन्ट्री” के स्टीकर लगा कर समझाइश की गई। यहां उद्यान के केयर टेकर से आग्रह किया गया कि बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं दें। इसी तरह बीकानेर मिष्ठान भंडार चौराहे पर आमजन और बच्चों से समझाइश की गई। इस अवसर पर लॉयन आभा गांधी, राजेश बोहरा उपस्थित रहें।


दरगाह और दिल्ली गेट क्षेत्र में आग्रह


नगर निगम, प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम ने आज चुड़ी बाजार, नया बाजार, कड़क्का चौक, दरगाह बाजार और दिल्ली गेट क्षेत्र में लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त देविका तोमर, गजेन्द्र सिंह रलावता, हीरा लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।


मास्क-आग्रह


पुरानी मण्डी स्थित राजकीय केन्द्रीय बालिका उ.मा.वि. के कोरोना योद्धा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा गोल प्याऊ, नया बाजार पर संस्था प्रधान गीता जिरोतिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा के सानिध्य में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूकता करते हुए मास्क लगाने का आग्रह किया गया। साथ ही निःशुल्क मास्क वितरण भी किया गया। इसी तरह दीपक अग्रवाल व उनकी टीम ने जवाहर रंगमंच, सावित्री चौराहा व ममता स्वीट्स तक समझाइश की। पृथ्वीराज फाउंडेशन व लोककला संस्थान ने नया बाजार व आगरा गेट क्षेत्र में समझाइश व मास्क वितरण किया। इस अवसर पर ऋषि राज सिंह, संजय सेठी, अनिता भार्गव, नदीम खान, गिरीश बिंदल, प्रियंका सेठी, साक्षी भार्गव उपस्थित रहे।


जवाहर फाउण्डेशन व पूर्वांचल जनचेतना समिति


जवाहर फाउण्डेशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति ने चुंगी चौकी नाका मदार की मास्क वितरित किए। इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, इंसाफ अली, शिव कुमार बंसल, सागर मीणा, जूलियस कलेमेंट, निखिल टंडन, सुनील धानका, चंद्रेश आदि उपस्थित रहे। इसी तरह प्रिंस सोसायटी द्वारा जीव सेवा समिति, सावित्री चौराहा पर समझयाइश व मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सबा खान, अरूणा कच्छावा एवं रजनी नहार उपस्थित रहे। महावीर इंटरनेशनल द्वारा बजरंगगढ चौराहे पर मास्क आग्रह किया गया। इस अवसर पर इन्दु जैन, मुकेश ओसवाल, मनीष सखलेचा, मनोहर गोपाल ईनाणी, प्रभात चंद सेठी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ