Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी के आदर्श मूल्य एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प ले : गुर्जर

नसीराबाद में गांधी स्मारक का सौंदर्यीकरण


नसीराबाद (Ajmer Muskan) । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा शांति एवं समानता जैसे आदर्श मूल्यों एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए । पूर्व विधायक गुर्जर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित गांधी स्मारक के सौंदर्यीकरण के अवसर पर औपचारिक बात कर रहे थे । उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व को सत्य अहिंसा एवं शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर अमल करने पर ही समाज की प्रगति संभव है। 


 


इस अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि महात्मा गांधी विश्व का वर्तमान नहीं भविष्य है और महात्मा गांधी के सिद्धांतों का आत्मसात करना चाहिए । आज संपूर्ण विश्व महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुसरण कर रहा है। कैंटोनमेंट बोर्ड नसीराबाद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार किया था उनकी इस अवधारणा की नीव संपूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गई थी जिसने भारत को आजादी दिला कर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्र के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया ।


 


अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के आर्थिक सहयोग से गांधी स्मारक का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण पर आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर एवं महेंद्र सिंह गुर्जर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद नेमा, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, मोहम्मद हुसैन खान, माणकचंद खींची, सौरव यादव, राव तुषार सिंह यादव आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए I 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ