Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर द्वार कच्ची बस्तियों में सेवा कार्य

अजमेर (Ajmer Muskan) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा शहर से अंचल स्लम क्षेत्रों में जाकर सेवा कार्य संपन्न करते हुए सामान्य जिंदगी जी रहे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को उनके आवश्यकताओं की पूर्ति की स्वस्थ जीवन हेतु फल फ्रूट, भोजन, खेलकूद सामग्री ,वस्त्र, गणवेश, जूते, पाठ्य सामग्री वितरित की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार सेवा सप्ताह के दूसरे दिन कच्ची बस्तियों में सेवा कार्य किये गए । यह पुण्य कार्य बहुत से चेहरों पर मुस्कुराहट लाया है । 


 


क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि इस सेवा कार्य मे नयना सिंह, मधु फतेहपुरिया, अभिलाषा विश्नोई, रीना श्रीवास्तव, सुनीता शर्मा के सहयोग से 25 बच्चों को गणवेश प्रदान की गई । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी कमलेश राकेश पालीवाल व युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु अतुल पाटनी द्वारा बिस्कुट, टॉफ़ी, पाठ्य सामग्री प्रदान की गई ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ