Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना के खिलाफ जंग में सभी की भागीदारी जरूरी

अजमेर (Ajmer Muskan) । शहीद भगत सिंह उद्यान समिति के अध्यक्ष डॉ. के के शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सभी की भागीदारी जरूरी है । हमें सरकारी गाइडलाइन की पालना करनी होगी तभी जाकर संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है । डॉ शर्मा शुक्रवार को भगत सिंह गार्डन में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आयोजित काढ़ा वितरण के मौके पर बोल रहे थे। 


समिति उपाध्यक्ष मनोज वरिंदानी ने कहा कि इंसान को जरूरतमंद की सेवा भी करनी चाहिए। ईश्वर ने हमें इतना योग्य बनाया है कि हम पीड़ितों की सेवा कर सके इस समय कोरोना के खिलाफ जागरूकता की जरूरत है । साथ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करना चाहिए । लायंस क्लब के प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एवम समिति के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेंद्र गांधी ने कहा की उद्यान में समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन किए जाते रहे हैं । इससे जहां लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ता है , वही सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलता है । 


इस कार्य मे भावना वरिंदानी का सहयोग रहा । इस मौके पर नीरज राठी, अश्वनी गुलाटी, किशन लखवानी, सतीश विजयवर्गीय, सुरेश जैन, राजेश जैन, दीपक पुरोहित, राजेश यादव, कृष्ण पारीक, रजनीश टॉक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ