अजमेर (Ajmer Muskan) । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लायंस क्लब पृथ्वीराज द्वारा कोरोना संकमण के बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना बचाव को जन आंदोलन का रूप देते हुए आमजन को इससे जोड़ने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया है । उसी संदर्भ में आज जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे थे । अभियान को सफल बनाने के लिये आमजन को मास्क पहनने, उचित दूरी रखने, बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक करना है । मजदूरों की बस्ती, रोजगार के लिए एकत्रित होने की जगह, विभिन्न बस्तियों में जाकर लोगो को समझाया गया । इस कार्य मे लायन सुनीता शर्मा, जागृति केवलरामनी, लायन स्मिता दवे, लायन नयना सिंह सहित अन्य का सहयोग रहा ।
0 टिप्पणियाँ