Ticker

6/recent/ticker-posts

हाथरस 'गैंगरेप': अजमेर में भी रोष व्याप्त, बजरंगगढ़ शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर किया विरोध प्रकट

अजमेर (Ajmer Muskan) I देश में लगातार बलात्कार का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। उत्तरप्रदेश के हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप ओर उसकी मौत के बाद देश की जनता अपने-अपने तरीको से रोष व्याप्त कर रही है।


अजमेर में महिला सुरक्षा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बजरंग गढ़ शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। महिला के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महिलाओं ने अपनी आवाज को बुलंद कि है I 


संगठन मंत्री हरि सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है आए दिन ऐसी घटनाओं को देखकर घर की बहन बेटियों में खौफ का माहौल बन रहा है, और अब ऐसा लगने लगा है कि इस धरती पर बेटियों को जन्म लेने से भी डर लगने लगेगा। सेन ने कहा कि में भी बेटियों का पिता हूं और इस दर्द को बेहतर समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर महिला सुरक्षा को लेकर कानून बनाए जाते हैं और कानूनों में परिवर्तन भी किए जाते रहे हैं। फिर भी देश में महिलाएं असुरक्षित हैं। शासन और प्रशासन चाहे जितना कठोर कानून तैयार कर लें लेकिन जब तक व्यक्ति की मानसिकता और उसे बचपन में नारी मर्यादा के संस्कार नहीं सिखाए जाएंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होती ही रहेगी।


विरोध प्रकट करने वालों में सोनल माथुर, लक्ष्मी यादव, सुनीता रानी, ऋतु जैन, गीता जैन, हरि सेन, अनिल सोनी, इंसाफ खान सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ