Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : अजमेर में श्रमिको, ठेले वालो को की गई समझाइश

Lions Club Ajmer

नो मास्क नो एंट्री अभियान

अजमेर (Ajmer Muskan) । राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के तत्वावधान में वैशालीनगर में रोजगार के लिए खड़े होने वाले श्रमिको, मजदूरों, ठेले वालो को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक किया गया । 

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रोटोकाल अधिकारी आलोक जैन , जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीना, पूर्व मल्टीपल कौंसिल सेक्रटरी लायन सतीश बंसल , पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे भी मौजूद थे । क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित जनो को मास्क लगाने, आपस मे बात करते हुए उचित दूरी रखने , बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की गई । साथ ही लोगो को पेम्पलेट वितरित किये । क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला के अनुसार राज्य सरकार के नियमों की पालना करते हुए आमजन को बताया गया कि फिलहाल कोरोना वैक्सीन नहीं आई है ऐसे में मास्क लगाना ही कारगर उपाय है । ईस अवसर पर लायन अजय गोयल, लायन प्रदीप बंसल, लायन सतीश गुप्ता, लायन आभा गांधी, लायन वी के पाठक, लायन अशोक शर्मा, लायन सजी मैथु, लायन तरुण अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ