Ticker

6/recent/ticker-posts

आमजन को दें सरकारी योजनाओं का लाभ : डॉ. मलिक


संभागीय आयुक्त ने की अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर में विकास कार्यों की समीक्षा

अजमेर (Ajmer Muskan) । संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने संभाग के चारों जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए संवेदनशील होकर काम करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा योजना और रोजगार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। इन योजनाओं की क्रियान्विती के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए।

संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने आज अजमेर में संभाग के चारों जिलों में विकास व राहत योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, भीलवाड़ा कलेक्टर शिवप्रकाश नवाते, टोंक कलेक्टर गौरव अग्रवाल एवं नागौर कलेक्टर जितेन्द्र सोनी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त डॉ. मलिक ने चिकित्सा विभाग पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। संक्रमण से बचाव ही उपचार है। आमजन को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करें। जागरूकता अभियान को पूरी गम्भीरता के साथ चलाया जाए। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान योजना पर गम्भीरता से काम करें। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का लाभ सभी मरीजों को मिले। उन्होंने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण, शुद्ध के लिए युद्ध, परिवार कल्याण व प्रसव पूर्व योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान करें।

संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन, पालनहार योजना, वृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकलनारी, सिलिकोसिस पॉलिसी में देय लाभ, कन्यादान व हथलेवा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पेंशन व राहत योजनाएं गरीब, वंचित वर्ग को राहत देने के लिए हैं। इन योजनाओं में संवेदनशील होकर की गई कार्यवाही ही उन्हें सच्ची राहत है।

उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि गांवों में आम रास्ते खुलवाने, अतिक्रमण हटाने और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए योजनाबद्ध होकर काम करें। इसमें वास्तविक सर्वे, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन को साथ लेकर काम करें। उन्होंने कई उपखंडों में अच्छा काम होने पर प्रशंसा भी की। प्रत्येक गांव में श्मशान और खेल मैदान अनिवार्य रूप से हो। कई स्थानों पर इस क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है।

डॉ. मलिक ने कहा कि जिला कलेक्टर पंचायत समितियों में विकास कार्यों के लिए योजनाबद्ध काम करें। ग्राम पंचायतों में राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन तुरंत किया जाए। उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को पहुंचाने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने महात्मा गांधी नरेगा, डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड योजना, सम्पर्क पोर्टल की भी समीक्षा की। उन्होंने डीएमएफटी योजना के तहत विकास कार्य स्वीकृति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और सड़को को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। इंदिरा रसोई योजना को पूरी गम्भीरता से संचालित किया जाए।


बैठक में जनसुनवाई, सतर्कता, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कृषि, उद्योग, जन सूचना पोर्टल, जन आधार पोर्टल की भी समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सत्तार खान, संयुक्त निदेशक रूद्रा रेणु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ