Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान की शुरूआत


अजमेर (Ajmer Muskan)
I माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान की शुरूआत की गई। आज माननीय रेलमंत्री, पीयूष गोयल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के विरूद्ध उपयुक्त व्यवहार (प्रोटोकोल) अपनाने की शपथ दिलवाई गई। अजमेर मंडल पर आगामी उत्सव, त्योहारों तथा शीतकाल को देखते हुए कोविड-19 के मद्देनजर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व बार बार हाथ धोने जैसे कोविड नियमों को अपनाने के लिए अभियान की शुरूआत की गई।

अजमेर मंडल पर कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान की शुरूआत मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका द्वारा मंडल कार्यालय के अधिकारिओं व रेलकर्मियों को कोरोना (कोविड-19) के बारे में सतर्क रहने की प्रतिज्ञा दिलवा कर की गई। मंडल के विभिन्न स्टेशनों व कार्यलयों में कार्यरत रेल परिवार के सात हजार से अधिक सदस्यों ने अपने कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कोविड-19 के प्रति जागरूक रहने की शपथ ग्रहण की गई। नवीन कुमार परसुरामका ने रेलकर्मियों को कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसको अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। अजमेर मंडल के विभिन्न कार्यालयों, स्टेशनों तथा ट्रेनों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने वाले पोस्टर तथा बैनर लगाये गये। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्री उद्घोषणा प्रणाली द्वारा यात्रियों को कोविड-19 के सभी नियमों अपनाने के लिए जागरूक किया गया । इस अभियान के अंतर्गत आगे भी रेलपरिवार के साथ-साथ अन्य यात्रियों को कोरोना के विरूद्ध मिलकर सामना करने सम्बन्धी कार्यक्रम जारी रहेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ