Ticker

6/recent/ticker-posts

अंताक्षरी, गीत संगीत की धूम रही राष्ट्रीय सिंधी समाज के कार्यक्रम में

अजमेर (Ajmer Muskan) I राष्ट्रीय सिंधी समाज के कार्यक्रम में 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों ने कविता और नृत्य के माध्यम से सिंधी बोली संस्कृति और भाषा के संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ सिंधी बोली बोलने और उसकी अहमियत के बारे में समझाइश की, कार्यक्रम में विवान, कृष्णा, उमंग, लक्षिता ने कविता और कुंजल, भूवि, चित्रांकशी गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। लालचंद मोटवानी, अमूल आहूजा ने कविता और ऋतु, नंदिनी, ज्योति, रीनी, कविता आहूजा द्वारा गीत प्रस्तुतीकरण से समा बांधा ।


डाॅ. लाल थदानी द्वारा नारी के वर्तमान हालत पर स्वरचित गीत के माध्यम से संवेदना व्यक्त कर, सोचने को मजबूर कर दिया । माहौल को हल्का करने के लिए अध्यक्ष कमल वरदानी, गुल माखीजानी भाऊ और परमानंद प्यासी द्वारा जोक्स सुनाए । फिर सभी सदस्यों को दो टीमों मूमल, राणों में बांट कर सिंधी गीत और लाडे का आनंद अंताक्षरी द्वारा लिया गया I 


कार्यक्रम का संचालन अनीता शिवनानी राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष द्वारा किया गया I मुकेश सचदेव महासचिव राष्ट्रीय सिंधी समाज द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ