Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के विद्यार्थियों ने बनाई ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

अजमेर ( Ajmer Muskan) I सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत बिना छुए सेंसर वाली हाथ सेनिटाइज़र मशीन का निर्माण किया गया । इस मशीन को कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों राकेश बडारिया, सुमन बावरी, निर्मल मेघवंशी के द्वारा बनाया गया है। इसे ऑटोमेटिक हैंड सेनिटाइज़र मशीन नाम दिया गया है।  


 


टीम के मेंबर राकेश ने बताया की इस प्रोजेक्ट में आर्डुइनो नैनो सेंसर, बर्जर, सोलेनोइड वोल्व, स्टोरेज टैंक, रिले और कनेक्टिंग वायर का उपयोग गया है। इस मशीन के सेंसर के पास जैसे ही हाथ लाया जाता है इसका सेंसर एक्टिव हो जाता है जिससे इसके नोज़ल से सेनिटाइज़र अपने आप बाहर आ जाता है जिससे हाथ सेनिटाइज कर सकते है। इसमें एक कोडिंग डिवाइस से सेनिटाइज़र के स्त्राव की मात्रा और समय भी निर्धारित किया गया है। टीम की अन्य सदस्य सुमन ने बताया की इस मशीन को बनाने में लागत काफी कम रही जो बाजार में मिल रही मशीनों से लगभग आधी रही। और कॉलेज की फैकल्टी का भी इसमें काफी योगदान रहा। इस कोरोना काल में इस मशीन की उपयोगिता को देखते हुए टीम ने ये पहली मशीन कॉलेज को ही आभार स्वरूप देने का फैसला लिया है। सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ केशव बड़ाया इस मशीन के लिए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनये दी और फैकल्टीज को बधाई दी ।  


 


इंजीनिरिंग कॉलेज के डीन इंजी अभिनव कश्यप ने बताया की कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिवर्ष ऐसे ही नए नए और काफी एडवांस प्रोजेक्ट बनाते रहते है जिसमे कॉलेज की फैकल्टी का उन्हें पूरा सहयोग दिया जाता है। इस वर्ष का ये पहला प्रोजेक्ट है। अभी और भी प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। इस अवसर पर कॉलेज के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा ने कहा की उन्हें गर्व है की कॉलेज से ऐसी प्रतिभाएं निकल रही है जो देश को तकनिकी क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की तरफ बड़ा रही है।इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट इंजी मीनाक्षी कश्यप के अलावा विभाग की इंजी सृष्टि पंत, इंजी सुनीता सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद था।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ