Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह 11 तक 

अजमेर (Ajmer Muskan) । निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नियन्त्रण हेतु एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जा रही हैं।


 


अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने बताया कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में शारीरिक विकास, हिमोग्लोबीन स्तर, पोषण एवं बौद्विक विस्तार पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसके लिए निश्चित समय अंतराल पर कृमि मुक्ति करने से कृमि संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सकता हैं। “कृमि मुक्ति कार्यक्रम” के अन्तर्गत अजमेर जिले के समस्त चिकित्सालयों, डिस्पेंसरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र (शहरी व ग्रामीण) उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी क्षेत्र में अरबन पीएचसी के माध्यम से 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जा रही है। जिसमें राज्य में “कोविड-19” महामारी के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए समस्त दिशा-निर्देशों एवं सुरक्षा के उपायों की पालना की जा रही है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ