Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : मास्क लगाए रखना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक दुकानदारों को की समझाइश

नो मास्क नो एंट्री अभियान

अजमेर (Ajmer Muskan) । जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, मानव अधिकार संगठन एवम राजीव गांधी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विभिन्न बाज़ारो में नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगा कर दुकानदारों, ग्राहकों एवम आमजन को जागरूक किया गया ।  

 

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नयाबाजार, पुरानी मंडी, चौपड़, गोलप्याऊ, चूड़ी बाजार एवम आसपास के क्षेत्र में दुकानों, सार्वजनिक स्थानों, ठेला, गुमटी आदि पर नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर लगाए गए । राजीव गांधी फेडरेशन के कमल गंगवाल ने बताया कि लोगों को हर समय मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने, बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने व स्वच्छता रखने की समझाइश की गई । मानवधिकार संगठन के शैलेश गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों, ग्राहकों, ठेले गुमठी वाले एवम आमजन को समझाया गया कि मास्क लगाए रखना अपने स्वास्थ्य के लिए इस समय अत्यंत आवश्यक है । फिलहाल यही कोरोना की वेक्सीन है । ग्राहकों से सब्जी बेचते वक्त हमेशा उचित दूरी बनाए रखें l इस कार्य मे राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, रिपेन्द्र कासलीवाल, राकेश सोनी, आशीष गुर्जर, पवन बडगुजर आदि का सहयोग रहा ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ