Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : हर घर, गली में गूंजेगा “नो मास्क-नो एन्ट्री”

प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया 3 को करेंगे अभियान की शुरूआत


शहर में 90 स्थानों पर रहेगी प्रशासन की निगरानी


गांधीवादी तरीके से होगी मास्क पहनने की समझाइश


अजमेर (Ajmer Muskan) । कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन व्यापक जन अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आमजन से गांधीवाद तरीके से “नो मास्क-नो एन्ट्री” और “नो मास्क-नो सर्विस” की पालना की अपील की जाएगी। प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया 3 अक्टूबर को पटेल मैदान से अभियान शुरू करेंगे।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि प्रभारी मंत्री कटारिया 3 अक्टूबर को पटेल मैदान से इस व्यापक अभियान को शुरू करेंगे। इसके तहत विभिन्न सरकारी विभाग, स्वयंसेवी संगठन आदि मिलकर आमजन को जागरूक करेंगे। अजमेर शहर में भीड़-भाड़ वाले 90 स्थानों का चयन किया गया है। इन स्थानों पर आमजन से अपील की जाएगी कि मास्क अवश्य पहनें। उनसे गांधीवादी तरीके से मास्क को दिनचर्या का अंग बनाने का आग्रह किया जाएगा।


जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना जागरूकता की यह अपील प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए विभिन्न विभाग, नगर निगम, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाएगा। सरकारी कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा लोगों के घरों तक मास्क वितरित करेंगे।


अब कार्यालयों में भी बिना मास्क नो एन्ट्री


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क एन्ट्री नहीं दी जाएगी। आज से कलक्ट्रेट, एडीए सहित विभन्न विभागों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।


इन संस्थाओं का रहेगा सहयोग


शिक्षा विभाग, जवाहर फाउंडेशन, लॉयंस क्लब वेस्ट, रोटरी क्लब, जैन मिलन, सर्वधर्म मैत्री संघ, लॉयंस क्लब उमंग, पृथ्वीराज, राजस्थान महिला कल्याण मंडल, पृथ्वीराज फाउंडेशन, लोक कला संस्थान व अन्य एनजीओ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ