Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : गांधी विचार शपथ कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर (Ajmer Muskan) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला परिषद अजमेर एवं शिक्षा विभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मे गांधी विचार शपथ कार्यक्रम एवं वेबीनार का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर वेबीनार में “पंचायती राज में विकेंद्रीकरण से राम राज्य की स्थापना” विषय पर चर्चा की गई। वेबीनार के प्रारंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर गजेंद्र सिंह राठौड द्वारा संदर्भों की जानकारी प्रदान की गई। प्रमुख वक्ता के तौर पर गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती द्वारा गांधीजी के विभिन्न जीवन संस्मरण को माध्यम बनाते हुए आम दैनिक जीवन में हम किस प्रकार से गांधीवादी विचारधारा का समावेशन कर सकते हैं इन तथ्यों पर जोर दिया। उन्होंने कृषक, जीवन, शिक्षा, खादी आदि के जीवन उपयोगी संदर्भ को भी प्रस्तुत किया।


वेबीनार के अगले वक्ता व्याख्याता डॉ. हरीश बेरी द्वारा गांधी के रामराज्य की संकल्पना पर विचार व्यक्त करते हुए ग्राम स्वराज की अवधारणा को स्पष्ट किया गया।


पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कटारा द्वारा प्रमुख वक्ता के तौर पर महात्मा गांधी की विभिन्न पद्धतियों व विचारधाराओं आदि में निहित आम आदमी के जीवन के उत्थान, गांव के उत्थान एवं राष्ट्र के उत्थान में स्वदेशी का महत्व सहकार का महत्व, सद्भावना का महत्व, अहिंसा का महत्व एवं अस्पर्शता का उन्मूलन के संदर्भ में महात्मा गांधी के विचारों को आधुनिक संदर्भों में उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। वेबीनार में सहायक निदेशक शिक्षा विभाग अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, वर्तिका शर्मा ने भी अपनी सहभागिता दर्शाई। वेबीनार को जीवंत बनाते हुए जिले के विभिन्न ब्लॉक में वेबीनार से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


इस अवसर पर श्रीनगर ब्लॉक, अरांई, भिनाय, केकड़ी, जवाजा, किशनगढ़ आदि के जनप्रतिनिधियों ने एवं अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। लगभग 38 संभागियों एवं 14 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों ने वेबीनार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ