अजमेर (Ajmer Muskan)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 से 6 अक्टूबर तक गांधी विचार शपथ कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ये सभी कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आयोजनों की श्रृंखला के तहत 2 अक्टूबर को पंचायतीराज व शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम स्वराज्य में रामराज्य स्थापना के लिए शक्तियों का विकेन्द्रीकरण विषय पर परिचर्चा होगी। इसी तरह 3 अक्टूबर को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 4 अक्टूबर को खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्योग व रोजगार विभाग द्वारा खादी के विकास, 5 अक्टूबर को चिकित्सा विभाग द्वारा पहला सुख निरोगी काया तथा 6 अक्टूबर को नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी विषय पर कार्यक्रम होगा।
0 टिप्पणियाँ