Ticker

6/recent/ticker-posts

मास्क लगाओ-जीवन बचाओ से किया गया जागरूक


मास्क पहनने को आदत बनाने पर है जोर

कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन बेहद कामयाब

अजमेर (Ajmer Muskan) । जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के अभियान में मास्क लगाओ-जीवन बचाओ थीम पर कार्य किया जा रहा है। स्वंयसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं एवं स्वंयसेवकों के दलों द्वारा मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कोरोना के प्रति जन जागरूकता अभियान के माध्यम से आमजन को मास्क को अपनी आदत बनाने का आग्रह किया जा रहा है। अभियान में मास्क लगाओ-जीवन बचाओ की थीम पर प्रत्येक व्यक्ति को माहामारी के खतरे के प्रति सावधान करने का प्रयास किया जा रहा है। मास्क विहिन व्यक्तियों को मौके पर ही मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अभियान के बारे में सकारात्मक फीडबैक मिला है। लोगों में मास्क पहनने के प्रति चेतना बढ़ी है तथा आमजन एक-दूसरे को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागृत कर रहे हैं। स्थानीय संगठन एवं संस्थाएं आगे आकर मास्क वितरण सहित विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता निभा रही हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि कोरोना के खिलाफ आंदोलन से आमजन जुड़ रहे हैं और इसे सही मायनों में जन आन्दोलन बना रहे है। इसे निरंतर बरकरार रखें। सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन कार्यक्रम पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद शर्मा, हीरालाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर विशाल दवे, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, नगर निगम आयुक्त कुशाल सिंह यादव, उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता, उपायुक्त देविका तोमर, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, उपखंड अधिकारी अवधेश कुमार, सहायक कलक्टर उपेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा, राकेश कटारिया सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी, जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों, स्वयंसेवी संगठनों एवं कर्मचारियों के साथ व्यापक जनसंपर्क कर आमजन से समझाइश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी एवं जवाहर फाउंडेशन, पूवार्ंचल जन चेतना समिति, लायंस क्लब पृथ्वीराज, लायंस क्लब अजमेर वेस्ट, राजस्थान महिला कल्याण संघ, महावीर इंटरनेशनल, सर्व धर्म मैत्री संघ, प्रिंस सोसाइटी, लोक कला संस्थान, पृथ्वीराज फाउंडेशन, रोटरी क्लब सहित अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं बैनर पोस्टर स्टीकर लगाकर एवं मास्क बाटकर सहभागिता निभा रही हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के दलों द्वारा राजा साइकिल, तोपदड़ा, कुन्दन नगर, रेलवे स्टेशन, गांधी भवन, केसरगंज, ऊसरी गेट, ट्राम्बे, झूलेलाल मंदिर क्षेत्र में मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में समझाया। मोलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान द्वारा तारागढ़ क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का आग्रह किया गया। महावीर इंटरनेशनल के दल द्वारा बजरंगगढ चौराहे पर मास्क वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ राधाकृष्णन द्वारा राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डिग्गी, मुस्लिम मोहल्ला, मलूसर रोड़ के आस पास के क्षेत्रों में नो मास्क-नो एन्ट्री तथा मास्क लगाओ-जीवन बचाओ के नारे व फ्लेक्स के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता के बारे में समझाइश की गई। प्रिंस सोसाइटी द्वारा आज आतेड कच्ची बस्ती के लोगों को मास्क की महत्ता के बारे में समझाया गया एवं मास्क वितरित किए गए। इसके साथ ही मास्क के बारे में जागृत किया गया। नो मास्क-नो एंट्री की जानकारी प्रिंस सोसायटी की अध्यक्ष सबा खान, संगीता बंजारा, रजनी कहार द्वारा दी गई।

उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा पूवार्ंचल जन चेतना समिति के सहयोग से अजमेर जिले में श्री राजेंद्र गोयल एवं श्री शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए नो मास्क-नो एंट्री के बैनर जिले भर में लगाए जा रहे हैं एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए। फाउंडेशन द्वारा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र गोयल, सबा खान, सौरभ यादव एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में श्री शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, राव तुषार सिंह यादव, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में श्री गुल मोहम्मद कायमखानी, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में ताराचंद चंद गहलोत, मसूदा विधानसभा क्षेत्र में रिषी टॉक, भिनाय क्षेत्र में राकेश सैन, किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुनील मारू, केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में ओमा मालाकार के नेतृत्व में सरकारी, अद्र्ध सरकारी एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाकर नो मास्क-नो एंट्री के बैनर लगाकर को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के दलों ने आनासागर चौपाटी, रीजनल कॉलेज चौपाटी, सोनी जी की नसिया, बजरंगगढ़, सुभाष उद्यान, फायसागर, लव कुश गार्डन, दरगाह शरीफ, अरबन हाट, घाटी वाले बालाजी, माता जी मंदिर, साईं बाबा मंदिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर नो मास्क-नो एंट्री के बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ