Ticker

6/recent/ticker-posts

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन


अजमेर (Ajmer Muskan)
। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने तथा रेल अधिकारिओं/कर्मचारिओं में जागरूकता लाने की दृष्टि से दिनांक 27  अक्टूबर से 2 नवंबर तक ’’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ अजमेर मंडल पर मनाया जा रहा है।


इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज सुबह 11 बजे करोना सम्बब्धित सभी प्रोटोकोल की पालना करते हुए मंडल कार्यालय के प्रांगण में रेल कर्मियों व अधिकारियों को मंडल रेल प्रंबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा के रूप में  ”सतर्कता शपथ” दिलाई । जिसमे जीवन के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठाव ईमानदारी की पालना, रिश्वत न लेने व न देने, ईमानदारी का आचरण तथा भ्रष्टाचार के सबंध में सूचना देने सम्बंधित शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया तथा अन्य रेल अधिकारिओं व कर्मचारिओं ने भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में अपने विचार लिखे व हस्ताक्षर किये | सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अजमेर मंडल पर रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिनमें निबंध व ड्राइंग पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता, भ्रष्टाचार जागरूकता पर आधारित सेमिनार जैसे आयोजन शामिल हैं, ये सभी आयोजन ऑनलाइन होंगे, साथ ही सतर्कता जागरूकता आधारित पोस्टर व बैनर लगाये गए है। आज ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | अजमेर स्टेशन पर भी स्टेशन अधीक्षक सुरेशचंद भारद्वाज द्वारा सभी कर्मचारियों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गई ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ