Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से बचाव के लिए जन आंदोलन, भीड़ भाड़ वाले बाजारों में आमजन को जागरूक करेगी चल प्रदर्शनी


जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अजमेर (Ajmer Muskan)। राज्य सरकार के निर्देेशानुसार कोरोना से बचाव के लिए जारी जन आंदोलन के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में चल प्रदर्शनी के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह प्रदर्शनी नो मास्क-नो एंट्री के साथ ही संक्रमण से बचाव का भी संदेश देगी। इसके साथ ही आमजन को मास्क का भी वितरण किया जाएगा।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज कलेक्ट्रेट से चल प्रदर्शनी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि आमजन को कोरोना महामारी से बचाने एवं संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जन आंदोलन चलाया जा रहा है। इसके तहत चल प्रदर्शनी वाहन भी आमजन को जागरूक करेंगे। यह वाहन शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए काम करेंगे। जन आंदोलन रथों के जरिए पोस्टर पैम्पलेट और मास्क का वितरण भी किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मास्क ही सबसे असरकारक साधन है, जिसमें संक्रमण का फैलाव रोका जा सकता है। मास्क पहनकर हम कोरोना से बचाव में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर विशाल दवे, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी भानूप्रताप गुर्जर, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संतोष प्रजापत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ