अजमेर (Ajmer Muskan) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए वैशालीनगर, माकड़वाली रोड, मानसरोवर कॉलोनी आदि के बाज़ारो में मास्क लगाओ अभियान चलाया गया एवम आमजन को जागरूक किया ।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों की चाय की थड़ी, डेयरी बूथ, सब्ज़ी वाले, दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने का आग्रह किया गया । जो ग्राहक व दुकानदार मास्क नही लगा रखे थे उन्हें समझाया गया । मिस्त्रियों, श्रमिको, व्यवसायियों, ग्राहकों, राहगीरों को मास्क लगाए रखने, उचित दूरी रखने के लिए समझाईस की गई । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी मौजूद थी ।
0 टिप्पणियाँ