Ticker

6/recent/ticker-posts

जागरूकता के लिए सामाजिक संस्थाएं अहम भूमिका निभाए : कुंवर राष्ट्रदीप सिंह


 कोरोनावायरस संक्रमण जन आंदोलन अभियान 

अजमेर I जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन में सामाजिक संस्थाएं अहम भूमिका निभाए। 

पुलिस अधीक्षक सिंह जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन जागरूकता अभियान के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आगरा गेट पर आयोजित जागरूकता अभियान के तहत के प्रतिनिधियों से औपचारिक स्वाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण में सतर्कता बही बचाव है। 

इस अवसर पर जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने कहा कि मास्क ही वैक्सीन है। 

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भाटी एवं राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में आगरा गेट चौराहे पर बिना मास्क लगाए लोगों को समझाइश की एवं जवाहर फाउंडेशन के मास्क वितरित किए। 

कोविड 19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन नो मास्क नो एंट्री के तहत जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान में जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आज सक्रिय सहभागिता निभाते हुए व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को कोविड19 संक्रमण के बचाव के लिए मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया एवं निर्धन असहाय दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंदों को 400 से अधिक मास्क वितरित किए। 

पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार पूर्वांचल जन चेतना समिति के सहयोग से नो मास्क नो एंट्री के बैनर सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थान,सरकारी विघालय राजकीय डिस्पेंसरी पुलिस थाना एवं पुलिस चौकियों पर आज 50 से अधिक बैनर लगाकर आम जनों को जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर जिला प्रशासन की टीम के साथ टीम जवाहर फाउंडेशन के राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल, सबा खान, राव तुषार सिंह यादव, ज्योति करवानी, मुनव्वर कायमखानी, कपिल सारस्वत, अजय बंसल, राहुल आर्य, सुमित मित्तल, विनोद नकवाल, सूरज हरियाला, शिक्षा विभाग की इंदु शर्मा मंजू शर्मा आदि ने जिला प्रशासन की टीम के साथ सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए आम जनों को जागरूक किया एवं मास्क वितरित किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ