Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 11 हजार से अधिक वंचितों को मिला लाभ


अजमेर (Ajmer Muskan)
। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जिले में अब तक वंचित 11 हजार 844 पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत कर लाभान्वित किया जा चुका है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तर्गत सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा एवं विकलांगों को पेंशन प्रदान की जाती है। सरकार की प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पेंशन पहुंचाने की मंशा के अनुरूप संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने शिविरों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया था। अजमेर जिले में इन शिविरों के माध्यम से अब तक 11 हजार 844 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़कर लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक अजमेर ग्रामीण में 2 हजार 531, अरांई में 640, भिनाय में 734, जवाजा में 828, केकड़ी में 531, किशनगढ में एक हजार 425, मसूदा में एक हजार 534, पीसांगन में एक हजार 604, सरवाड़ में 303, सावर में 654 तथा श्रीनगर में एक हजार 60 नए पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ