अजमेर (Ajmer Muskan) । शकुंतला टेलर और राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ अजमेर ने आज फिर से किशनगढ़ पहाड़िया चौराहा सुबह ही काम पर आए मजदूरों को एवं मालियों की ढाणी में निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। इससे पूर्व टेलर 25000 से 26000 मास्क से बना कर निशुल्क वितरण कर चुकी हैं। टेलर किशनगढ़ के सभी सरकारी कार्यालय जैसे मालियों की बाड़ी पंचायत भवन विद्यालय एवं वाई.एन हॉस्पिटल किशनगढ़, किशनगढ़ के सभी बैंक के बाहर जमा ग्राहको को एवं बैंक कर्मचारियों को निशुल्क मास्क का वितरण कर चुकी है । टेलर लगातार लोकडाउन से ही कच्ची बस्तियों में अलग-अलग जगह जाकर मास्क का वितरण कर रही हैं साथ ही किशनगढ़ नगर परिषद से शकुंतला टेलर ने मास्क के का कार्य शुरू किया था जो अब तक लगातार जारी है। किशनगढ़ में मकराना चौराहा मार्बल मंडी सब्जी मंडी तथा भीड़ भाड़ जगह वाले मास्क वितरण किया टेलर स्वयम कैंसर पीड़िता होने के कारण उन्होंने कैंसर संस्था संजीवनी को भी जयपुर निशुल्क मास्क वितरण किये । साथ ही S.M S हॉस्पिटल जयपुर महात्मा गांधी हॉस्पिटल सीतापुरा जयपुर अजमेर में जेएलएन हॉस्पिटल के बाहर जिला परिषद आर डी. हॉस्टल के स्वयंसेवकों एवं अपने विद्यालय के सभी साथी अध्यापकों एवं ग्रामीणों को निशुल्क मास्क का वितरण किया ।
टेलर को किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टाक, पूर्व आयुक्त महोदय विकास कुमावत एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर, यज्ञ नारायण हॉस्पिटल के पीएमओ किशनगढ़ नागरिकदास संस्थान किशनगढ़ उपखंड(पूर्व ) अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं संजीवनी संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अजमेर से अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत अजमेर से जिला कलेक्टर प्रकाश पुरोहित एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा द्वारा भी कोराना योद्धा के रूप में टेलर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया टेलर स्वयं कैंसर पीड़ित होने के साथ ही दूसरे की बिमारियों एवं तकलीफ को समझती है । टेलर के एक एक्सीडेंट के दौरान उनको काफी शारीरिक क्षति हुई है लेकिन उन्होंने अपना हौसला नहीं हारा। स्वयं मास्क बनाती हैं साथ ही उन्होंने पांच से सात लोगों को मास्क के सिलने के लिए रखा था वह उनका भुगतान भी करती हैं टेलर को चिकित्सो के द्वारा अधिक काम करने की परम अनुमति नहीं दे रखी है, उनके हाथ में सूजन आ जाती हैं लेकिन फिर भी वह हौसला नहीं हारती।
0 टिप्पणियाँ