Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


अजमेर (Ajmer Muskan)
। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा बालिकाओ के शिक्षित, स्वस्थ्य व सुरक्षित जीवन के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि बालिकाओ की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है । अगर बालिका शिक्षित होगी तो आत्मनिर्भर बनेगी । अपने जीवन को बेहतर बना सकेगी । सभी स्वयं सेवी संस्थाओं एवम सरकार को बालिकाओ के अधिकार व सरंक्षण के लिए अधिकाधिक कार्य करने चाहिए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत वैशालीनगर स्थित आंतेड बगीची, तेलीपाड़ा, श्रमिक बस्ती सहित अन्य स्लम एरिया में रहने वाली लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें शिक्षित करने हेतु लायन राजेश जादम के सहयोग से पाठ्य सामग्री प्रदान की गई । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सेनेटरी पेड़ वितरित करते हुए शारीरिक स्वच्छता की जानकारी दी । इस अवसर पर बालिकाओ को अपनी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के लिए अपने आप को तैयार रख सके । कार्यक्रम की व्यवस्था में अमरचंद, जगदीश साहू, पूरणचंद का सहयोग रहा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ