Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अवैध रुप से रेल टिकिटो का कारोबार करने वाले दलालो के विरुद्व कार्यवाही


अजमेर (Ajmer Muskan)
। बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ब्यावर पर दर्ज धारा 143 रेलवे एक्ट के  अन्तर्गत अपराध क्रमांक  143/2020 में अनिल कुमार पुत्र सुवालाल के विरुद्ध दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पकड़ी गई तीन पर्सनल यूजर आई.डी. एवं रीयल मैंगो एप सर्वर से प्राप्त संदेहास्पद नम्बरों को मण्डल स्तर पर एनालाईसेस के दौरान आरोपी के द्वारा अन्य पर्सनल यूजर आई.डी स्वयं आरोपी के मोबाईल नम्बर पर रजिस्टर होना पाई गई। जिस पर मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर पंकज चुघ के निर्देशन में जांच अधिकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार व हैड कॉन्स्टेबल भैंरुराम द्वारा डाटा एनालाईसेस किया गया जिसके आधार पर आरोपी अनिल कुमार से पूछताछ कर उसके द्वारा अन्य पर्सनल यूजर आईडी एवं अनाधिकृत साफ्टवेयर Rear Mango व अन्य से रेल टिकिटो का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया। आरोपी अनिल कुमार द्वारा रेलवे टिकिटो का अवैध रुप से कुल 417 निजी यूजर आई.डी. बनाकर व्यापार करना पाया गया जिनका विवरण प्राप्त करने पर कुल पास्ट टिकिट सं. 8972 कीमत रुपये 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 820 रुपये पाई गई।

उक्त प्रकरण में आरोपी अनिल कुमार के सहयोगी एजेंट रतन सिंह पुत्र विजय, उम्र 42 वर्ष, जाति रावत, निवासी पृथ्वीराज कालोनी, सेंदड़ा रोड, ब्यावर, जिला अजमेर (राज) को दिनांक 09  अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया तथा वांच्छित किये गये आरोपी को रेल सुरक्षा बल टीम द्वारा महेन्द्र पुत्र राधेश्याम, उम्र 43, निवासी अरिहंत कालोनी, ब्यावर से दिनांक 20 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है जिसके द्वारा 05 पर्सनल यूजर आईडी से कुल 238 पास्ट टिकिट पाई गई। उक्त प्रकरण में कुल 03 आरोपिायों की गिरफ्तारी की गई है| पकड़े गये मुख्य आरोपी अनिल कुमार द्वारा अन्य अनाधिकृत साफ्टवेयर Black TS, HP. Nget, ANMS, Red Mirchi आदि का भी इस्तेमाल कर रेलवे टिकिटो का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अजमेर मण्डल में रेलवे के आरक्षित टिकिट बनाने वाले एजेन्टो पर गहनता से निगरानी रखी जा रही है जिसके फलस्वरुप रेलवे सुरक्षा बल को टिकिट दलालों के विरुद्व बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ