Ticker

6/recent/ticker-posts

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में पोस्ट कोविड क्लीनिक शुरू

कोरोना से रिकवर मरीजों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

अस्पताल में बढ़ेगी कोविड एवं ऑक्सीजन बैड की सुविधा


जिला कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

अजमेर (Ajmer muskan)। राज्य सरकार के निर्देश पर राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरूआत कर दी गई है। यहां कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों को ठीक होने के बाद आ रही स्वास्थ्य समस्याओं का हल किया जाएगा। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने चिकित्सालय प्रशासन को कोरोना बैड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आज ही अस्पताल में शुरू हुए पोस्ट कोविड क्लिनिक में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से रिकवरी के बाद भी मरीजों में कई तरह की बीमारियां पनप रही है। ऎसे मरीजों के लिए पोस्ट कोविड क्लीनिक की व्यवस्था की गई है। इस क्लीनिक में ओपीडी के साथ ही गंभीर मरीजों को भर्ती करने की सुविधा भी रहेगी। पोस्ट कोविड ओपीडी में सर्दी, खांसी जैसी सामान्य बीमारियों के साथ ही श्वांस, हृदय रोग, डाइबटीज, मनो चिकित्सा के चिकित्सक भी तैनात किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर से बचाव की भी पूरी तैयारियां की जा रही है। इसके लिए अस्पताल में कोरोनावार्ड में बैड और ऑक्सीजन सप्लाई की मात्रा को दोगुना किया जाएगा। चिकित्सलाय में ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने कोरोना वार्ड में भी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी, पीपीई किट, काउसलिंग एवं हर बैड पर घंटी के साथ ही गंभीर रोगियों को दवा एवं सुविधाओं को चाक चौबंद रखने को कहा। इस अवसर पर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ