Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय रेल की माल परिचालन सेवा हेतु पोर्टल विकसित


अजमेर (Ajmer Muskan)
। भारतीय रेल, देश के लॉजिस्टिक क्षेत्र की सबसे सक्षम एवं महत्वपूर्ण इकाई है, जो प्रतिवर्ष अपने 68000 किमी नेटवर्क पर 1200 लाख टन से अधिक माल का परिवहन करती है और राष्ट्र की आर्थिक एवं औद्योगिक प्रगति में निरंतर अग्रसर है|  रेलवे द्वारा प्रौद्योगिकी एवं नवपरिवर्तन द्वारा  माल प्रेषण एवं लॉजिस्टिक ज़रूरतों का सरलीकरण किया गया है। इसी कड़ी में एक पोर्टल  Indian  Raillay Freight Service विकसित किया गया है।इस पोर्टल को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम(CRIS) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है| इस पोर्टल में  , भारतीय रेलवे से माल प्रेषण की प्रक्रिया,विभिन्न सुविधाओं का विवरण,

अपने माल प्रेषण के लिए सबसे उत्तम टर्मिनल की खोज, अपने नियोजित माल प्रेषण के लिए अपेक्षित मालभाड़ा की जानकारी, विभिन्न लाभदायक योजनाए, माल का समयसारणीबद्ध परिवहन,भेजे गए  माल की  वास्तविक स्थिति की जानकारी, टर्मिनल निवेश, वेगन निवेश, लॉजिस्टिक सहभागिता,

समस्या का तुरंत समाधान के बारे में जानकारी दी गयी है। इसका लिंक इस प्रकार है- https://www.fois.indianrail.gov.in/RailSAHAY/index.jsp

व्यापारी वर्ग इस पोर्टल का उपयोग कर अपने माल प्रेषण में अत्यधिक सहूलियत प्राप्त कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ