Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्रकला, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतियोगियों का चयन


अजमेर (Ajmer Muskan)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला स्तर पर आयोजित चित्रकला, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता के प्राप्त प्रविष्टियों में से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, लायंस क्लब के प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की निदेशक रुचि मौर्य ने श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया । आयु 8 से 10, 11से 15 व 16 से 18 वर्ष के तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को राज्य स्तर प्रतियोगिता में भेजा जाएगा । 

प्राधिकरण के सचिव डॉ. शक्तिसिंह शेखावत ने बताया कि विधिक सेवा दिवस -2020 के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता कोरोना की वजह से वर्चुल आयोजित की गई । लेकिन  दयानंद बाल सदन, सम्प्रेषण बालिका गृह , सम्प्रेषण बालक गृह , आश्रय ग्रह के 130 बालक बालिकाओ ने भाग लिया । मूल्यांकन के लिए गठित कमेटी के सदस्यों ने श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ